Congress के लिए केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, वीडियो वायरल| Faggan Singh Kulaste

2023-01-16 72

सांसद व केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक विवादित बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए गालियों का इस्तेमाल करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। बयान का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस उनके खिलाफ आक्रामक हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने कुलस्ते को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है
#congress
#faggansinghkulaste #amarujalanews